बिहार के 20 जिलों में आंधी के साथ हल्की बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

बिहार के 20 जिलों में आंधी के साथ हल्की बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

PATNA : बिहार में राजधानी पटना सहित 20 जिलों में 15 अप्रैल को आंधी के साथ बारिश हो सकती है. इसको लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विज्ञान केंद्र पटना से मिली जानकारी के मुताबिक किशनगंज, अररिया, सुपौल, मधेपुरा, पूर्णिया सहित 12 जिलों में 16 अप्रैल को भी बारिश होने की संभावना है. इस दौरान धूल भरी आंधी चलेगी. 


मौसम विभाग के मुताबिक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बिहार, झारखंड, ओडिशा होते पश्चिम बंगाल तक फैला है. झारखंड में जहां कई स्थानों पर हल्की बारिश हो रही है, वहीं बिहार और उत्तरप्रदेश में बादल छाए हुए हैं और तेज हवाएं चल रही हैं. इस वजह से धूप और तपिश के बाद भी उमस का अहसास नहीं हो रहा है. आज अधिकतम तापमान 40 और न्यूनतम 22 डिग्री होने का अनुमान है. 


आपको बता दें कि इससे पहले मौसम विभाग ने राज्य के 14 जिलों में हीट वेव को लेकर अलर्ट जारी किया था. लेकिन, बंगाल की खाड़ी आने वाली नमी और उत्तर-पश्चिम की तरफ से आने वाली तेज हवाओं की वजह से गर्म हवाओं से राहत मिली है. पटना में सोमवार को अधिकतम तापमान 39.8 डिग्री व न्यूनतम तापमान 21.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है.