बिहार: कारोबारी से एक करोड़ की रंगदारी की मांग, नहीं देने पर बदमाशों ने दी अंजाम भुगतने की धमकी

बिहार: कारोबारी से एक करोड़ की रंगदारी की मांग, नहीं देने पर बदमाशों ने दी अंजाम भुगतने की धमकी

BETTIAH: बिहार में बेखौफ हो चुके बदमाश हत्या, लूट और रंगदारी जैसी वारदातों को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दे रहे हैं। ताजा मामला बेतिया से सामने आया है, जहां बदमाशों ने एक चावल कारोबारी से एक करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी है। रंगदारी के पैसे नहीं देने पर इसका बुरा अंजाम भुगतने की धमकी बदमाशों ने दी है हालांकि पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी शख्स को गया से गिरफ्तार कर लिया है।


दरअसल, नरकटियागंज के पुरानी बाजार वार्ड संख्या 3 के रहने वाले चावल कारोबारी विनोद जायसवाल से बदमाशों ने एक करोड़ रूपये की रंगदारी उस वक्त मांगी थी जब वे रक्सौल से नेपाल के वीरगंज जा रहे थे। वाट्सऐप कॉल कर बदमाशों ने विनोद जायसवाल से कहा कि अगर दो दिनों के भीतर वे एक करोड़ रुपए नहीं देते हैं तो उन्हें गोली मार की जाएगी। इतना ही नहीं उनके बेटे की हत्या करने की धमकी भी अपराधियों ने दी।


पीड़ित कारोबारी ने शिकारपुर थाना पहुंचकर घटना की जानकारी पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस एक्शन में आई और मोबाइल लोकेशन के आधार पर आरोपी सावन कुमार को गया से धर दबोचा। आरोपी सावन कुमार शहर के पुरानी बाजार स्थित अपने मामा के घर रहता है। फिलहाल पुलिस गिरफ्तार आरोपी से कड़ी पूछताछ कर रही है। उधर, आरोपी की गिरफ्तारी के बाद कारोबारी और उसके परिवार के लोगों ने राहत की सांस ली है।