बिहार: कमरे में सो रहे पति-पत्नी की बेरहमी से हत्या, घर में घुसकर बदमाशों ने मौत के घाट उतारा

1st Bihar Published by: SAURABH KUMAR Updated Sat, 19 Nov 2022 01:43:04 PM IST

बिहार: कमरे में सो रहे पति-पत्नी की बेरहमी से हत्या, घर में घुसकर बदमाशों ने मौत के घाट उतारा

- फ़ोटो

SITAMARHI: इस वक्त की बड़ी खबर सीतामढ़ी से आ रही है, जहां बेखौफ बदमाशों ने सोए अवस्था में एक पति-पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए। एक साथ दो लोगों की हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई है। ग्रामीणों द्वारा घटना की जानकारी दिए जाने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई है। फिलहाल दोहरे हत्याकांड के कारणों का पता नहीं चल सका है। घटना रुन्नीसैदपुर के महिंदवाड़ा थाना क्षेत्र स्थित गुरुदह गौस वार्ड 3 की है।


मृतक दंपति की पहचान गुरुदह गौस निवासी 60 वर्षीय सीताराम राय और उनकी 55 वर्षीय पत्नी फूलो देवी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि शुक्रवार की रात खाना खाने के बाद घर से सभी सदस्य अपने अपने कमरों में सोने के लिए चले गए। सीताराम राय और उनकी पत्नी फूलों देवी भी अपने कमरे में सो रहे थे। इसी दौरान बेखौफ अपराधियों ने घर में घुसकर पति-पत्नी की धारदार हथियार से काट कर बेरहमी से हत्या कर दी। घर के पास वाले कमरे में उनका बेटा भी सोया हुआ था लेकिन इस वारदात उसे भनक तक नहीं लगी।


शनिवार की सुबह जब घर के लोगों दोनों पति-पत्नी को जगाने के लिए उनके कमरे में पहुंचे तो अंदर का नजारा देख दंग रह गए। दोनों पति-पत्नी का खून से लथपथ शव देखकर परिजनों में चीख पुकार मच गई। ग्रामीणों द्वारा घटना की जानकारी दिए जाने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले के छानबीन में जुट गई है। पुलिस ने घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर एक कट्टा भी बरामद दिया है। बताया जा रहा है कि दोनों मृतक दंपति ब्याज का पैसा देने का काम करते थे। डबल मर्डर की इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।