BANKA: बड़ी खबर बांका से आ रही है, जहां बुधवार की रात जोरदार बम धमाका होने के बाद हड़कंप मच गया। इस बम धमाके में एक महिला बुरी तरह से घायल हो गई है। घायल महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से डॉक्टरों ने उसे भागलपुर रेफर कर दिया है। घटना बाराहाट थाना क्षेत्र के चिहार गांव की है।
बताया जा रहा है कि चिहार गांव के हरिजन टोला में देर रात जोरदार आवाज हुई। जिसके बाद पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई। बारिश के कारण पुआल को सुरक्षित ढंकने का काम चल रहा था। इसी दौरान पुआल में छीपाकर रखा गया बम ब्लास्ट कर गया। धमाका इतना जोरदार था कि वहां मौजूद महिला उसकी चपेट में आ गई और बुरी तरह से घायल हो गई है।
परिजनों ने महिला को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए उसे भागलपुर के मायागंज अस्पताल में रेफर कर दिया। ग्रामीणों द्वारा घटना की जानकारी दिए जाने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंची है और नमूने इकट्ठा किए हैं।
पूरे मामले पर बाराहाट के प्रभारी थानाध्यक्ष राजू ठाकुर ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। धमाके में एक महिला के घायल होने की सूचना है। अबतक इस मामले की कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। आवेदन प्राप्त होते ही मामले में एक्शन लिया जाएगा, हालांकि पुलिस अपने स्तर से पूरे मामले को देख रही है।