KHAGARIA: बिहार के खगड़िया जिले के कारा में कैदी की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई. बताया जाता है कि मंडल कारा में कैदी की तबीयत बिगड़ने के बाद जेल प्रशासन ने कैदी को इलाज के लिए हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया. वहां इलाज के क्रम में डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर हॉस्पिटल भेज दिया गया है.
बता दें इससे पहले भी मंडल कारा में दो कैदियों की मौत हो चुकी है. वही मृतक की पहचान महेशखूंट थाना क्षेत्र के गोविंदपुर निवासी योगेन्द्र मंडल के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार मद्य निषेथ विभाग की ओर से योगेन्द्र मंडल को महेशखूंट में अपने सब्जी दुकान से गिरफ्तार किया गया था. जिसके बाद जेल में ही देर रात अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद मंडल कारा के हॉस्पिटल में लाया गया. जहां डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए हॉस्पिटल भेज दिया. इसकी जानकारी मिलने के बाद परिवार के लोग पहुंचे.
मृतक के परिजनों के मुताबिक यह बताया जा रहा है कि कैदी को बहुत पीटा गया है. उसके मूंह से खून निकल रहा था. शरीर पर भी काफी चोट के निशान थे. जब हमलोग उसका वीडियो बनाकर रखने लगे. तब पुलिस वालों ने वहां से हम सभी लोगों को डांटकर भगा दिया. पुलिस वालों ने बोला कि यहां से निकल जाओ, तुम यहां आकर नेता बनेगा सही कर देंगे. वहीं सदर अस्पताल के बाहर परिजनों ने जेल प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की हैे.