BHAGALPUR: शहर में विद्युत आपूर्ति कर रही कंपनी एसबीडीसीपीएल की शिकायत के बाद भी अपने इंजीनियर के ही इलाके की बिजली ठीक करने में सक्षम नहीं है तो आम जनता की समस्या दूर करना ताे अलग बात है। दक्षिण क्षेत्र के जेई रवि कुमार बरारी स्थित हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में रहते हैं। बीते शनिवार की रात करीब 11 बजे हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में हाई स्कूल के पीछे के ट्रांसफॉर्मर का फेज उड़ गया। जिसकी सुचना रवि कुमार ने फ्यूज कॉल सेंटर काे दी जिसके बाद भी रात में कोई भी फेज बनाने नहीं पंहुचा।
वहीं, रातभर पुरे इलाके में लोग गर्मी से परेशान रहे। सुबह के 6 बजे फेज बनाया भी गया लेकिन बिजली नहीं आई। फिर जेई रवि कुमार ने इसकी शिकायत जेई से की तो 12 बजे दिन में फॉल्ट खाेजा गया। 13 घंटा के बाद बिजली आई। मायागंज पावर सबस्टेशन के जूनियर इंजीनियर संतोष कुमार ने बताया कि ट्रांसफार्मर का फेज नहीं उड़ा था। एसएनडीबी बॉक्स में कनेक्शन में गड़बड़ी आ गई थी।