बिहार: संदिग्ध हालत में मिला JDU नेता के लापता भाई का शव, परिजनों ने हत्या की जताई आशंका

बिहार: संदिग्ध हालत में मिला JDU नेता के लापता भाई का शव, परिजनों ने हत्या की जताई आशंका

AURANGABAD: बड़ी खबर औरंगाबाद से आ रही है, जहां गया से लापता हुए जेडीयू नेता के भाई का संदिग्ध हालत में शव मिलने से हड़कंप मच गया है। मृतक खुद जीतनराम मांझी के पार्टी हम के नेता थे। बुधवार को पुलिस ने रेलवे ट्रेक से जेडीयू नेता के भाई का शव बरामद किया था, उस वक्त मृतक की पहचान नहीं हो सकी थी। मृतक हम नेता के परिजनों हत्या की आशंका जताई है।


मृतक की पहचान जेडीयू नेता प्रमोद चंद्रवंशी के भाई और हम नेता मनोज चंद्रवंशी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि मनोज चंद्रवंशी गया के गुरुआ से अचानक गायब हो गए थे। बुधवार को रेल पुलिस ने मनोज चंद्रवंशी का शव रेलवे ट्रैक से बरामद किया था, आज शव की पहचान होते ही परिजनों में कोहराम मच गया।


मृतक हम नेता मनोज चंद्रवंशी के भाई जेडीयू नेता प्रमोद चंद्रवंशी ने कहा है कि अपराधियों ने उनके भाई को अगवा करने के बाद मौत के घाट उतार दिया है और साक्ष्य छिपाने के उद्देश्य से शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया होगा। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले में के छानबीन में जुट गई है।