1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 30 Mar 2024 04:33:04 PM IST
- फ़ोटो
MOTIHARI: बिहार में एक तरफ जहां बेखौफ अपराधी लोगों को अपनी गोली का निशाना बना रहे हैं तो वहीं जमीनी विवाद को लेकर खून बहाने का सिलसिला भी बदस्तूर जारी है। मोतिहारी में जमीनी विवाद को सुलझाने पहुंची पुलिस टीम पर एक पक्ष के लोगों ने हमला बोल दिया, जिसमें कई जवान घायल हो गए।
दरअसल, मोतिहारी मुफसिल थाना क्षेत्र के नंदपुर में भू-माफिया ने पुलिस टीम पर ईंट पत्थर से हमला बोल दिया। इस हमले में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं। सभा घायल पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस मामले में पुलिस ने कुछ युवकों को गिरफ्तार किया है।
घायल पुलिस QRT प्रभारी सत्यव्रत रविदास ने बताया कि शम्भू शाह ने जमीनी विवाद की शिकायत पर मुफस्सिल थाने की QRT टीम गांव पहुंची थी और आरोपी से पूछताछ कर रही थी तभी ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया। पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया है। घटनास्थल पर पुलिस टीम कैंप कर रही है।