1st Bihar Published by: SONU KUMAR Updated Sat, 09 Apr 2022 05:16:39 PM IST
- फ़ोटो
NAWADA : नवादा में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। घटना अकबरपुर थाना क्षेत्र के श्रीरामपुर गांव की है। इस दौरान आरोपी पक्ष के लोगों ने एक मां-बेटे की बेरहमी से पिटाई कर दी। जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को गंभीर हालत में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।
बताया जा रहा है कि श्रीरामपुर गांव निवासी अशोक प्रसाद का अपने तीन भाई शिवबालक प्रसाद, चंद्रभूषण कुमार एवं रामनंदन कुमार के साथ जमीन का विवाद चल रहा था। तीनों भाई अपने बड़े भाई अशोक को जमीन में हिस्सा नहीं देना चाहते थे। शनिवार की सुबह अशोक की पत्नी उर्मिला देवी गेहूं का फसल काटने खेत में पहुंची थी। इसी दौरान तीनों भाइयों ने मिलकर उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। मां की पिटाई होता देख जब बेटा उसे बचाने आया तो आरोपियों ने उसकी भी बेरहमी से पिटाई कर दी।
ग्रामीणों द्वारा घटना की जानकारी दिए जाने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल मां-बेटे को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। इस बीच पुलिस को देख आरोपी पक्ष के लोग मौके से फरार हो गए। फिलहाल मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुट गई है।
इधर, मारपीट के दौरान किसी ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया, जो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कैसे आरोपी मां-बेटे पर बेरहमी से लाठी बरसा रहे हैं।