बिहार: जमीन के टुकड़े के लिए हत्यारा बना भाई, अपने ही भाई की कुल्हाड़ी से काटकर ले ली जान

बिहार: जमीन के टुकड़े के लिए हत्यारा बना भाई, अपने ही भाई की कुल्हाड़ी से काटकर ले ली जान

BHAGALPUR: बिहार में एक तरफ जहां बेखौफ अपराधी वारदातों को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दे रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ मामूली विवाद को लेकर अपने ही अपनों का खून बहाने से परहेज नहीं कर रहे हैं। भागलपुर से ताजा घटना सामने आई है, जहां जमीन के टुकड़े के लिए एक बड़े भाई ने अपने ही छोटे भाई की कुल्हाड़ी से काटकर जान ले ली। 


दिल को दहला देने वाली यह घटना बिहपुर प्रखंड के कोरचक्का वार्ड नंबर 14 की है। मृतक की पहचान 55 वर्षीय फूलों सिंह के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि मृतक फूलो सिंह घर के पास कुछ काम कर रहा था। इसी दौरान किसी बात को लेकर उसकी बड़े भाई गनौरी सिंह से विवाद हो गया। देखते ही देखते विवाद ने खूनी संघर्ष का रूप ले लिया। बड़ा भाई गनौरी सिंह कुल्हाड़ी लेकर फुलो सिंह की तरफ दौड़ा। जिसके बाद फुलो सिंह जान बचाकर भागने लगा।


घर से कुछ ही दूरी पर आरोपी बड़े भाई ने अपने ही छोटे भाई का कुल्हाड़ी के वार से गर्दन काट दिया। जिससे फुलो सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी गनौरी सिंह मौके से फरार हो गया। उधर, घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुट गई है।