बिहार: जमीन के लिए बेटे ने ही ले ली मां की जान, धारदार हथियार से मौत के घाट उतारा

बिहार: जमीन के लिए बेटे ने ही ले ली मां की जान, धारदार हथियार से मौत के घाट उतारा

GOPALGANJ: रिश्ते को शर्मसार करने वाली घटना गोपालगंज से सामने आई है, जहां जमीन के लिए एक कलयुगी बेटे ने अपनी ही मां को मौत के घाट उतार दिया। घटना कुचायकोट थाना क्षेत्र के मौजे सिरिसिया गांव की है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।


बताया जा रहा है कि मृतका पटोरा देवी का अपने बेटे के साथ जमीन को लेकर लंबे दिनों से विवाद चल रहा था। शनिवार की सुबह जमीन के टुकड़े के लिए मां-बेटे के बीच कहासुनी शुरू हो गई। जिसके बाद गुस्से में आकर मृतका के बेटे रामाशंकर मिश्र ने धारदार हथियार से उसपर हमला बोल दिया। गंभीर रूप से घायल महिला की मौके पर ही मौत हो गई।


इधर, ग्रामीणों द्वारा घटना की जानकारी दिए जाने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी रामाशंकर मिश्र को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और गिरफ्तार बेटे से पूछताछ में जुटी है। इस घटना के बाद गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।