बिहार: जेल में बंद कैदी की पीट-पीटकर हत्या, देर रात कैदियों के गुटों में हुई थी जमकर मारपीट

बिहार: जेल में बंद कैदी की पीट-पीटकर हत्या, देर रात कैदियों के गुटों में हुई थी जमकर मारपीट

SAHARSA: बिहार के खगड़िया मंडल कारा में एक कैदी की पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी। मृत बंदी सहरसा जिले का रहने वाला था। वह सहरसा के सोनवर्षा राज थानान्तर्गत बन्नी बासा गांव निवासी नंदकिशोर सिंह का पुत्र राजन कुमार बताया जा रहा है। घटना सोमवार देर रात की बताई जा रही है।


जानकारी के अनुसार जेल में दो गुटों के बीच जमकर मारपीट की घटना हुई। जिसमें मारपीट कर राजन को बुरी तरह घायल कर दिया गया। जेल प्रशासन द्वारा उसे आनन-फानन में सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बेलदौर थाना क्षेत्र में हुई लूट के मामले में बीते 6 दिसंबर को राजन ने कोर्ट में सरेंडर किया था, उसके बाद से वह जेल में बंद था।


मृतक कैदी के परिजनों ने बताया कि सोमवार को उसके पिता जेल में उससे मिलने गए थे लेकिन उनकी मुलाकात नहीं हो सकी थी। मंगलवार को परिजनों को सदर अस्पताल में उसके भर्ती होने की खबर दी गई। जेल अधीक्षक ने दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना की पुष्टि की है। जेल अधीक्षक ने कहा है कि जेल में मारपीट की घटना की जांच की जा रही है। पता लगाया जा रहा है कि घटना के समय सुरक्षा प्रहरी कहां थे। चित्रगुप्तनगर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।