मुंगेर में चुनाव से पहले 1.72 किलो चांदी जब्त, फ्लाइंग स्क्वॉड टीम की बड़ी कार्रवाई मोतिहारी में चिकन पार्टी के बहाने युवक की हत्या, नेपाल से दो आरोपी गिरफ्तार मुंगेर में चुनाव से पहले अवैध मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़, 15 निर्मित और 8 अर्धनिर्मित पिस्टल के साथ दो गिरफ्तार जमुई में हाई-वोल्टेज ड्रामा: 80 दिन से फरार पति प्रेमिका संग घर लौटा, पहली पत्नी ने थाने में दर्ज करायी शिकायत BIHAR NEWS : रुपए के लेन-देन में महिला के सिर में मारी गोली, शव को सड़क किनारे खेत में फेंका BIHAR NEWS : सुपौल में नदी में नहाते समय किशोरी की दर्दनाक मौत, मातम का माहौल Bihar Assembly Elections : मांझी का सीट हुआ लॉक,फाइनल कर वापस लौट रहे पटना ;जल्द जारी होगा कैंडिडेट का नाम Bihar Politics OTT Series: 'बिहार से हैं क्रोमोसोम में राजनीति हैं ...', जानिए बिहार की पॉलिटिक्स को समझने के लिए क्यों देखना चाहिए यह सीरीज; क्या है खास BIHAR ELECTION : 20 रुपए में एक रसगुल्ला तो पुड़ी-सब्जी के लिए 30 रुपए हुआ तय; चुनाव आयोग ने तय कर रखा है प्रत्याशियों के खर्च की दरें Diwali 2025: दूर कर लें कंफ्यूजन! 20 या 21 अक्टूबर कब है दीपावली? जानें शुभ मुहूर्त और पूजा का सही समय
1st Bihar Published by: Ajit Kumar Updated Sun, 27 Mar 2022 07:04:44 PM IST
- फ़ोटो
BHAGALPUR: खबर भागलपुर से है, जहां जहरीली शराब पीने से एक शख्स की मौत हो गई जबकि दो की हालत गंभीर बनी हुई है। हालांकि जिला प्रशासन इस मामले की लीपापोती में जुट गया है। मामला विश्वविद्यालयों थाना क्षेत्र का है, जहां परबत्ती मोहल्ले में जहरीली शराब पीने से एक युवक की मौत हो गई है। वहीं गंभीर हालत में दो युवकों को मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी ने विश्वविद्यालय थानाध्यक्ष रीता कुमारी को सस्पेंड कर दिया है।
बताया जा रहा है कि विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के परबत्ती काली स्थान मोहल्ला निवासी मिंटू मंडल के 25 वर्षीय पुत्र विकास कुमार, सुरेश चौधरी के 22 वर्षीय पुत्र अवधेश कुमार चौधरी और बोकी मंडल के 23 वर्षीय पुत्र गौतम कुमार मंडल की हालत अचानक खराब होने लगी। आनन-फानन में परिजन तीनों को लेकर मायागंज अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने विकास कुमार को मृत घोषित कर दिया। जबकि गौतम और अवधेश का इलाज आईसीयू में चलाया जा रहा है।
परिजनों की मानें तो तीनों आपस में दोस्त हैं और मुंबई में एक साथ काम करते थे। होली के मौके पर तीनों गांव आए थे। शनिवार की शाम तीनों ने शराब पार्टी की थी। घर लौटने के बाद तीनों को अचानक उल्टी होने लगी। जिसके बाद उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से डॉक्टरों ने तीनों को बेहतर इलाज के लिए मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया।
इधर, भागलपुर एसएसपी ने विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र में लगातार हो रही मौतों के लिए थानाध्यक्ष को जिम्मेवार मानते हुए बड़ी कार्रवाई की है। लापरवाही के आरोप में एसएसपी ने विश्वविद्यालय थानाध्यक्ष रीता कुमारी को सस्पेंड कर दिया है। हालांकि जिला प्रशासन मानने को तैयार नहीं है कि मौत की वजह जहरीली शराब है।
बताते चलें कि हाल के दिनों में भागलपुर समेत बिहार के विभिन्न जिलों में जहरीली शराब के कई लोगों की मौत हो चुकी है। सिर्फ भागलपुर में अबतक तीन दर्जन से अधिक लोगों की संदिग्ध मौत हो चुकी है। सभी मामलों में मृतक के परिजन शराब पीने से मौत की बात कहते हैं लेकिन जिला प्रशासन इसे मानने को तैयार नहीं है और मामले की लीपापोती में लगा हुआ है।