BEGUSARAI: बेगूसराय में मां की डांट-फटकार से आहत 11वीं की छात्रा ने खौफनाक कदम उठा लिया। मामूली सी बात पर मां ने डांटा और लड़की इतनी दुखी हुई कि उसने कमरे में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। घटना तेघरा थाना क्षेत्र के हसनपुर गांव की है।
मृतक छात्रा की पहचान तेघरा थाना क्षेत्र के हसनपुर गांव वार्ड-2 निवासी मोहम्मद एजाज अहमद की 18 वर्षीय बेटी निखत परवीन के रूप में हुई है। छोटी सी बात को लेकर बेटी इतना बड़ा कदम उठा लेगी इसका किसी को अंदाजा नहीं था। बताया जा रहा है कि मां की डांट फटकार से नाराज निखत प्रवीण ने गले में फंदा डालकर आत्महत्या कर ली है। इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची तेघरा थाने की पुलिस शव कब्जे को में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने डेड बॉडी परिजनों को सौंप दी है और पूरे मामले के छानबीन में जुट गई है। पुलिस की जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि आखिर किन वजहों से छात्रा ने आत्महत्या कर है।