1st Bihar Published by: Updated Thu, 30 Dec 2021 04:16:02 PM IST
- फ़ोटो
DESK : बिहार के पूर्वी चंपारण से गुरु शिष्य के रिश्ते हो तार-तार करने वाली खबर सामने आ रही है. यहां एक कोचिंग संस्थान के टीचर ने अपने ही छात्रा के साथ दुष्कर्म किया है. मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी शिक्षक ने उसका अश्लील बनाकर छात्रा को धमकी दी कि अगर किसी को कुछ बताया तो तस्वीर वायरल कर दूंगा। बताया जा रहा है कि शिक्षक और छात्रा दोनों एक ही गाँव के रहने वाले हैं.इस मामले को लेकर पीड़िता की मां ने थाने में एफआईआर दर्ज की है.
अपने आवेदन में उसकी मां ने यह बताया है कि उसकी बेटी 9वी कक्षा की में पढ़ती है. वह आरोपी शिक्षक के कोचिंग संस्थान में पढ़ाई करती है. उसने बताया है कि पिछले 15 नवंबर को आरोपी शिक्षक ने उसकी बेटी को होमवर्क देने के बहाने कोचिंग सेंटर पर ही रोक लिया और उसके साथ दुष्कर्म किया. दुष्कर्म करने के बाद उसने लड़की को धमकी दी कि अगर इस बारे में किसी को कुछ बताया तो फोटो वायरल कर दूंगा
लड़की की मां ने यह भी बताया है कि धमकी से डरी उसकी बेटी ने इस घटना के बारे में घर पर किसी को कुछ नहीं बताया और कोचिंग जाना छोड़ दिया. इसके बाद 10 दिसंबर को आरोपी शिक्षक छात्रा की अश्लील फोटो वायरल कर दिया. इसकी जानकारी जब उन्होंने अपने पति को दी तो पति ने आसपास के लोगों को बैठाकर पंचायती करवाई लेकिन इसका कोई फायदा नहीं हुआ. थानाध्यक्ष अभय कुमार ने बताया कि मामले की जांच कर आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई की जा रही है.