बिहार : होली के दिन जहरीली शराब कांड! संदिग्ध परिस्थितियों 11 लोगों की मौत

बिहार : होली के दिन जहरीली शराब कांड! संदिग्ध परिस्थितियों 11 लोगों की मौत

BANKA : बड़ी खबर बांका जिले से सामने आ रही है यहां जहरीली शराब पीने की वजह से कई लोगों की मौत की खबर है. अमरपुर में सात लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. वहीं कई लोग अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच लड़ रहे हैं. हालांकि जहरीली शराब से मौत की अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. 


वहीं मधेपुरा जिला के मुरलीगंज में 4 लोगों की संदिग्ध मौत हो गयी है. बताया जाता है कि ये मौत जहरीली शराब से हुई है. सूत्रों की माने तो होली में जहरीली शराब पीने से 22 लोग बीमार हुए. जिन्हें बारी-बारी से मुरलीगंज पीएचसी और निजी अस्पतालों में इलाज के लिए ले जाया गया. बताया जा रहा है कि मुरलीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत दिग्घी गांव में बीते गुरुवार को शराब पार्टी चला था. जिसमें सभी ने एकसाथ शराब का सेवन किया. इसके अगले दिन सभी के तबीयत बिगड़ गए. 


3 मृतक एक गांव दिग्घी के बताए जा रहे हैं जबकि एक मुरलीगंज मुख्य बाजार के वार्ड 9 के निवासी हैं. हालांकि शराब से मौत के बारे में पुलिस और परिजन इंकार कर रहे हैं. लेकिन हर शव को पुलिस आनन फानन में रात के अंधेरे में जलाया गया. जिन परिस्थितियों में लोगों की मौत हुई है उसके बाद एक बार फिर से बिहार में जहरीली शराब कांड होने की आशंका जताई जा रही है. 


सीएचसी प्रभारी संजीव कुमार ने बताया कि बीमार लोगों की स्थिति को देखते हुए दो अतिरिक्त एम्बुलेंस गांव में तैनात किया गया है. वहीं मामले पर स्थानीय मुरलीगंज थाना ने पल्ला झाड़ लिया है. थानाध्यक्ष का कहना है कि अभी तक इस तरह की सूचना संज्ञान में नहीं आयी है.