बिहार : हार्ट अटैक से मद्य निषेध के प्रभारी इंस्पेक्टर का निधन, पुलिस महकमे में शोक की लहर

बिहार : हार्ट अटैक से मद्य निषेध के प्रभारी इंस्पेक्टर का निधन, पुलिस महकमे में शोक की लहर

BETTIAH : बेतिया में हार्ट अटैक से उत्पाद विभाग के प्रभारी इंस्पेक्टर अनिल कुमार की मौत हो गई। बुधवार की दोपहर बेतिया के जीएमसीएच अस्पताल में उन्होंने दम तोड़ दिया है। बता दें कि इंस्पेक्टर अनिल कुमार बक्सर जिले के रहने वाले थे और मद्य निषेध प्रभारी के पद पर बेतिया में कार्यरत थे।


बुधवार को अचानक उनकी तबीयत खराब हुई। जिसके बाद पुलिस कर्मियों द्वारा उन्हें इलाज के लिए आनन-फानन में बेतिया के जीएमसीएच अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।


इंस्पेक्टर अनिल कुमार बेतिया के मुफस्सिल थाना परिसर के सरकारी क्वार्टर में अपने परिवार के साथ रहते थे। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में जहां कोहराम मच गया है वहीं पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ गई है।


बताते चलें कि बीते 17 मार्च को मुफस्सिल थाने के दारोगा निरंजन कुमार की भी ब्रेन हेमरेज से पटना में मौत हो गई थी। इलाज के दौरान उन्होंने अस्पताल में दम तोड़ दिया था। अभी पुलिस पदाधिकारी इस शोक से उबरे भी नहीं थे कि इंस्पेक्टर अनिल कुमार की मौत की खबर ने सभी को मर्माहत कर दिया।