BHAGALPUR: दो भाइयों के बीच हुई मारपीट मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। जिसके बाद उसे भागलपुर व्यवहार न्यायालय भेजा गया। लेकिन कोर्ट ले जाने से पहले उसे एक होटल में ले जाया गया जहां आरोपित को मछली चावल खिलाया गया। हथकड़ी लगे आरोपित को होटल में बिठाकर खाना खिला रहे पुलिसकर्मी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। मामला सामने आने के बाद एसएसपी ने 48 घंटे के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है।
बताया जाता है कि पीरपैती थाना क्षेत्र में पारिवारिक विवाद में दो भाइयों के बीच मारपीट हुई थी। मामले में केस दर्ज होने के बाद पुलिस ने आनंद साह नामक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। जिसके बाद आरोपित को जेल भेजे जाने के लिए भागलपुर व्यवहार न्यायालय भेजा गया। पीरपैती थाना के चौकीदार रंजीत पासवान को इसकी कमान दी गयी थी।
लेकिन कोर्ट जाने से पहले चौकीदार आरोपित को लेकर एक होटल में चला गया। जहां हथकड़ी लगे शख्स को होटल में बिठाकर मछली-चावल खिलाने लगा। तभी किसी ने वीडियो बना लिया और उसे वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद पीरपैती थानाध्यक्ष एसआई संजय कुमार सत्यार्थी ने बताया कि मामले की जांच वरीय पुलिस अधिकारियों के आदेश पर की जा रही है।
हालांकि उन्होंने यह भी बताया कि चौकीदार से जब इस संबंध में पूछताछ की गयी तो उसने बताया कि आरोपित खाना अपने घर से ही लेकर आया था। जिसे एक स्थान पर बैठकर खा रहा था। उसने आरोपित को मछली-चावल नहीं खिलाया है। वही मामला सामने आने के बाद एसएसपी ने जांच के आदेश दिए साथ ही 48 घंटे के भीतर इसकी रिपोर्ट प्रस्तुत करने की भी बात कही गयी हैं।