1st Bihar Published by: SONU KUMAR Updated Sun, 08 May 2022 05:01:14 PM IST
- फ़ोटो
NAWADA : बड़ी खबर नवादा से आ रही है, जहां पुलिस ने छापेमारी कर तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने कई हथियार बरामद किए हैं। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने कादिरगंज थाना के आती गांव में छापेमारी कर तीनों को हथियारों के साथ धर दबोचा।
दरअसल, पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी किसी वारदात को अंजाम देने के लिए आती गांव में इकट्ठा हुए हैं। सूचना के आधार पर पुलिस टीम का गठन कर आती गांव में छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान पुलिस ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने एक कार्बाइन, देसी कट्टा, 4 बम और 5 गोलियां बरामद की है। फिलहाल गिरफ्तार तीनों अपराधियों से पुलिस पूछताछ में जुटी है। पुलिस ने अपराधियों के पास से बरामद चारों बमों को डिफ्यूज कर दिया है। छापेमारी दल में SDPO उपेंद्र प्रसाद, कादिरगंज थाना के SHO सूरज कुमार, नगर थानाध्यक्ष विजय कुमार सिंह और डीआईओ टीम के सदस्य शामिल थे।