DARBHANGA: बड़ी खबर दरभंगा से आ रही है, जहां उपचुनाव कराने जा रहे SSB जवानों की गाड़ी हादसे का शिकार हो गई है। इस हादसे में पांच जवान गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। हादसे के बाद काफिले में मौजूद अन्य जवानों ने तत्परता दिखाते हुए सभी घायलों को इलाज के लिए डीएमसीएच के इमरजेंसी में भर्ती करवाया, जहां सभी का इलाज चल रहा है।
बताया जा रहा है कि उपचुनाव को लेकर सोमवार की सुबह एसएसबी जवानों काफिला गोपालगंज जा था। इसी दौरान सकरी इलाके में एसएसबी जवानों के काफिले को पार करने के बाद एक गाड़ी ने बिना इंडिकेटर दिए टर्न ले लिया। गाड़ी के अचानक टर्न लेने के बाद एसएसबी जवानों की गाड़ी अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे की शिकार हुई गाड़ी पर एसएसबी के 37 जवान सवार थे। हादसे में एसएसबी के ड्राईवर समेत 5 जवान गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायल जवानों में किशोरी दास, रोशन कुमार यादव, राजू और बबलू कुमार श्रीवास्तव समेत एक अन्य जवान शामिल हैं। डीएमसीएच के अधीक्षक हरिशंकर मिश्रा ने बताया कि सभी घायलों का इलाज चल रहा है। किसी तरह की चिंता की बात नहीं है। बता दें कि आने वाले 3 नवंबर को बिहार की दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए वोटिंग होनी है। गोपालगंज और मोकामा विधानसभा उपचुनाव के लिए प्रशासनिक तैयारियां शुरू हो चुकी है। उपचुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए चुनाव आयोग के निर्देश पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं।