1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 17 Jun 2024 12:52:19 PM IST
- फ़ोटो
MUNGER : मुंगेर में बिजली विभाग का जूनियर इंजीनियर बनकर ग्रामीणों से अवैध वसूली कर रहा शख्स लोगों के हत्थे चढ़ गया। लोगों ने पूछताछ के बाद आरोपी शख्स को पुलिस के हवाले कर दिया है। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
दरअसल, पूरा मामला मुंगेर जिला अंतर्गत बारियारपुर थानाक्षेत्र के कल्याणपुर बंगाली टोला का है। जहां रविवार की देर शाम एक व्यक्ति, जो खुद को बरियारपुर विद्युत विभाग का जेई बता रहा था और ग्रामीणों को झांसा देकर उनसे अवैध वसूली कर रहा था। इसी दौरान कुछ लोगों को उसपर शक हुआ। ग्रामीणों ने जब उससे पूछताछ की तो वह कोई जवाब सही नहीं दे सका।
जिसके बाद आरोपी शख्स वहां से भागने लगा। ग्रामीणों ने उसे खदेड़कर पकड़ा और बरियारपुर थाने की पुलिस के हवाले कर दिया। पकड़ा गया व्यक्ति मिथिलेश कुमार लखीसराय का रहने वाला है। पूरे मामले पर पुलिस का कहना है कि ग्रामीणों की तरफ से किसी तरह का कोई आवोदन नहीं दिया गया है। आवेदन मिलने के बाद आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।