राज्यपाल फागू चौहान ने की PM मोदी से मुलाकात, बिहार से जुड़े कई मुद्दों पर हुई चर्चा

राज्यपाल फागू चौहान ने की PM मोदी से मुलाकात, बिहार से जुड़े कई मुद्दों पर हुई चर्चा

DELHI : इस वक्त एक बड़ी खबर दिल्ली से सामने आ रही है. बिहार के राज्यपाल फागू चौहान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. राज्यपाल आज पीएम आवास पहुंचे जहां उन्होंने प्रधानमंत्री से शिष्टाचार मुलाकात की. दोनों के बीच बिहार को लेकर भी चर्चाएं हुईं. पीएमओ ने दोनों के मुलाकात की तस्वीर ट्विटर पर शेयर की है. 






आपको बता दें कि आज राष्ट्रपति भवन में राज्यपालों और उपराज्यपालों के 51वें सम्मेलन का आयोजन किया गया था. इस मौके पर सभी राज्यों-केंद्र शासित प्रदेशों के राज्यपाल और उपराज्यपाल कॉन्फ्रेंस का हिस्सा बनने पहुंचे. बिहार के राज्यपाल फागू चौहान भी सम्मलेन में शामिल होने पहुंचे थे. इसके अलावा उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने भी इस सम्मेलन में हिस्सा लिया. 


जानकारी हो कि राज्यपालों, उपराज्यपालों का यह सम्मेलन एक परंपरा है, जो 1949 से चली आ रही है. पहला सम्मेलन 1949 में राष्ट्रपति भवन में आयोजित किया गया था. इसकी अध्यक्षता भारत के अंतिम गवर्नर-जनरल सी राजगोपालाचारी ने की थी. राष्ट्रपति कोविंद की अध्यक्षता में यह चौथा सम्मेलन था.