1st Bihar Published by: Updated Sun, 08 May 2022 02:50:25 PM IST
- फ़ोटो
GOPALGANJ: इस वक़्त की बड़ी खबर गोपालगंज की है, जहां फुलवरिया के कोयलादेवा गांव में एक मनचले ने युवती पर तेजाब से हमला कर दिया है। बताया जा रहा है कि युवक ने घर में घुसकर युवती पर तेजाब फेंका है। पीड़ित युवती की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है।
इस घटना के बाद परिजनों ने आनन फानन में पीड़ित युवती को सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती करवाया। जहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए गोरखपुर रेफर कर दिया है। इस संबंध में हथुआ के एसडीपीओ ने बताया है कि एक टीम गठित की गई है। आरोपी युवक के घर पर छापेमारी की जा रही है। इस घटना के बाद युवक फरार हो गया है।
पुलिस ने बताया की युवक सनकी था, रास्ते में आते-जाते उससे छेड़खानी करता था। युवती से एक तरफे प्यार में उसने इस घटना को अंजाम दिया है। फिलहाल, सनकी युवक मौके से फरार है। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लगातार छापेमारी कर रही है।