बिहार: गोली मारकर कोर्ट कर्मी की हत्या, अपराधियों ने की थी बैक टू बैक फायरिंग

1st Bihar Published by: Updated Sat, 20 Aug 2022 12:59:39 PM IST

बिहार: गोली मारकर कोर्ट कर्मी की हत्या, अपराधियों ने की थी बैक टू बैक फायरिंग

- फ़ोटो

MOTIHARI: बड़ी खबर मोतिहारीं की है, जहां अपराधियों ने सुबह-सवेरे कोर्ट के एक कर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी। जिले के अरेराज में हथियार बंद अपराधियो ने कोर्ट के एक कर्मी को गोलियों से छल्ली कर दिया, जिसके बाद उसकी मौत हो गई।घटना अरेराज मुख्य चौक की है। घटना के बाद घायल अवस्था में उसे हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था, जहां उसकी मौत हो गई। 



घायल कर्मी को पहले अरेराज अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी गंभीर स्थिति देखते हुए डॉक्टर ने उसे मोतिहारीं रेफर कर दिया। घटना से जुड़ी जो जानकारी फर्स्ट बिहार को मिली है, उसके मुताबिक़ तुरकौलिया थाना छेत्र के सेमरा के रहने वाले संजय ठाकुर अरेराज अनुमंडलीय कोर्ट में चपरासी के पद पर कार्यरत था। हर रोज़ की तरह आज भी वह मोतिहारीं से अरेराज कोर्ट के लिये बस से जा रहा था। 



जैसे ही संजय अरेराज चौक पर बस से उतरे, वहां पहले से घात लगाए बदमाशों ने संजय के ऊपर फायरिंग कर दी। घटना के बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती भी कराया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई और 4 खोखा बरामद किया। घटना के बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गई है।