MUNGER: मुंगेर में कोतवाली पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर लाल दरवाजा गंगा नगर स्थित एक घर में छापेमारी कर भारी मात्रा में गांजा की खेप को जब्त किया है। बरामद गांजा की कीमत लाखों में होगी। इस दौरान पुलिस ने तस्कर मामा-भांजा को गिरफ्तार कर लिया है।
सदर एसडीपीओ राजेश कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि लालदरवाजा गंगा नगर में गांजा का अवैध कारोबार किया जा रहा है और गांजा की बड़ी खेप भी जमा की गयी है। जिसके बाद गौरी शंकर यादव के बेटे राजा कुमार के घर छापेमारी की गई, जहां एक नवनिर्मित घर के कमरे में 11 पैकेट में रखा 40 किलो 25 ग्राम गांजे की बड़ी खेप बरामद की गयी।
पुलिस ने राजा कुमार को उसके नीरज कुमार को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार नीरज कुमार और राजा कुमार आपस में मामा-भांजा हैं। नीरज बाहर से गांजा लाकर राजा के घर पर सप्लाई करता था। दोनों गिरफ्तार मामा-भांजा के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।