ARA: बिहार में बेखौफ अपराधी लोगों को अपनी गोली का निशाना बना रहे हैं। ताजा घटना भोजपुर के आरा से सामने आई है, जहां बदमाशों ने युवक को फोन कर किसी बहाने से बुलाया और गोली माकर उसकी हत्या कर दी। इस घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है। घटना संदेश थाना क्षेत्र के डिहरी गांव की है।
मृतक युवक गडहनी थाना क्षेत्र के विसम्भरा गांव निवासी मंजय यादव का 18 वर्षीय बेटा विशाल है, जो बचपन से ही संदेश थाना क्षेत्र के डिहरी गांव में अपने ननिहाल में रहता था। विशाल को शुक्रवार की रात किसी के फोन करने पर घर से बुलाया था। पहली बार सवा दस बजे फोन आया तब उसकी मौसी ने उठाया और घर से बाहर जाने से मना कर दिया लेकिन फिर ग्यारह बजे वह घर से बाहर गया और वापस घर नहीं लौटा।
शनिवार को सुबह गांव के बधार स्थित सड़क किनारे खून से लथपथ शव बरामद हुआ। जिसके बाद स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले के छानबीन में जुट गई है।
एफएसएल की टीम ने घटनास्थल से एक खोखा बरामद किया है। हत्याकांड की जांच के लिए भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार यादव ने एएसपी परिचय कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया है। हत्या का कारण अभी अस्पष्ट नही हो सका है।