PURVI CHAMPARAN: बिहार में बेखौफ बदमाश लगातार लोगों को मौत के घाट उतार रहे हैं। ताजा मामला पूर्वी चंपारण से घोड़ासहन से सामने आया है, जहां अपराधियों ने घर से बुलाकर एक युवक को मौत के घाट उतार दिया। युवक की बेरहमी से हत्या करने के बाद बदमाशों ने उसकी आंख निकाल ली। घटना घोड़ासहन थाना क्षेत्र के बिजई गांव की है।
मृतक की पहचान बिजई गांव निवासी मो.ओशैद के 22 वर्षीय बेटे मो.सिराज आलम उर्फ सोनू के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि देर रात करीब 10 बजे सोनू का एक दोस्त उसके घर पहुंचा और उसे अपने साथ ले गया। काफी देर तक जब वह वापस नहीं लौटा तो परिजनों को शंका हुई। परिजनों ने जब सोनू के मोबाइल पर कॉल किया तो वह बंद मिला।
काफी खोजबीन के बाद जब उसका कहीं पता नहीं चला तो परिजनों ने थाने में उसकी गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया। पुलिस अभी छानबीन कर ही रही थी कि उसका शव गांव के बाहर स्थित तालाब में तैरता मिला। शव मिलने की जानकारी जैसे ही परिजनों को मिली उनमें कोहराम मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले के छानबीन में जुट गई है। फिलहाल हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है।