बिहार: घर में पत्नी के साथ शराब बेचता था वार्ड पार्षद, पुलिस ने दोनों को दबोचा

1st Bihar Published by: MANOJ KUMAR Updated Fri, 06 Oct 2023 10:14:29 PM IST

बिहार: घर में पत्नी के साथ शराब बेचता था वार्ड पार्षद, पुलिस ने दोनों को दबोचा

- फ़ोटो

MUZAFFARPUR: बिहार में शराबबंदी कानून लागू हुए कई साल बीत गए लेकिन सालों बाद भी पुलिस और सरकार इस कानून का सख्ती से पालन कराने में विफल साबित हो रही है। शराब के अवैध धंधेबाज अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। ताजा मामला मुजफ्फरपुर से सामने आया है, जहां पुलिस ने अवैध शराब के साथ वार्ड सदस्य और उसकी पत्नी को गिरफ्तार किया है।


दरअसल, बरियारपुर ओपी पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बाजी बुजुर्ग पंचायत के वार्ड संख्या 10 में वार्ड सदस्य और उसकी पत्नी शराब के कारोबार में लिप्त हैं। प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने छापेमारी कर करीब 10 लीटर देसी शराब के साथ वार्ड सदस्य और उनकी पत्नी को गिरफ्तार किया है।


बरियारपुर ओपी अध्यक्ष चांदनी कुमारी सांवरिया ने बताया कि गिरफ्तार युवक वार्ड सदस्य विनोद साह एवं उनकी पत्नी शांति देवी हैं, जो घर में देसी शराब बेचने का काम करते थे। गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर उत्पाद अधिनियम के तहत जेल भेज दिया गया है।