बिहार : गैस स‍िलेंडर व‍िस्‍फोट से एक दुकानदार की मौत, कई लोग घायल

1st Bihar Published by: Updated Tue, 16 Aug 2022 08:21:30 AM IST

बिहार : गैस स‍िलेंडर व‍िस्‍फोट से एक दुकानदार की मौत, कई लोग घायल

- फ़ोटो

MOTIHARI : इस वक्त की बाई खबर मोतिहारी से आ रही है, जहां गैस सिलेंडर के विस्फ़ोट में एक कपड़ा दुकानदार की मौत हो गई. वहीं, कई लोग घायल बताए जा रहे हैं. घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई है. सूचना मिलते ही रामगढ्वा पुलिस मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई कर रही है.


जानकारी के मुताबिक, घटना रामगढ़वा थाना क्षेत्र के चम्पापुर पुरुषोतमपुर गांव की है. ग्रामीण चिकित्सक के घर में आग लगी थी, जिसे बुझाने के दौरान ही गैस सिलेंडर में विस्फोट हो गया. घटना में एक कपड़ा दुकानदार की मौत हो गई. वहीं कई लोग घायल बताए जा रहे हैं. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टर की निगरानी में घायलों का इलाज चल रहा है. 


वहीं, घटना की सूचना मिलते ही रामगढ्वा पुलिस मौके पर पहुंच गई है. पुलिस मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही पुलिस घटना में आवश्यक कार्रवाई भी कर रही है। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. घटनास्‍थल पर गांव के लोगों की भीड़ जुट गई है.