MUNGER: मुंगेर में गंगा नदी में डूबने से दो मासूम बच्चों की जान चली गई। दोनों बच्चे नहाने के लिए बबुआ घाट पर गए थे और गहरे पानी में चले गए। घटनास्थल पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम और स्थानीय गोताखोर दोनों बच्चों को नदी में तलाश कर रहे हैं। इस हादसे के बाद मृतक बच्चों के परिजनों में कोहराम मच गया है।
मृतक बच्चों की पहचान हजरतगंज बाड़ा गली न. 2 और गली न. 8 निवासी 13 वर्षीय तौफीक और 12 वर्षीय फैजान के रूप में हुई है। दोनों के पिता कोई सब्जी बेचते तो कोई दैनिक मजदूरी करते है। परिजनों कि माने तो दोनों बच्चे सोमवार को मोहल्ला के कुछ बच्चों के साथ घर से खेलने के लिए कम्पनी गार्डेन आए थे और खेल कूद के बाद वे सभी बबुआ घाट नहाने चले गए।
इन दिनों गंगा में पानी बढ़ा हुआ है और बच्चे गंगा में नहाने के क्रम गंगा के पानी मे अठखेली करने लगे, जिसमे दो बच्चे अठखेली करने के क्रम में गंगा के तेज धार में फंस गए और गया गंगा में डूब गए। साथ गए मोहल्ले के अन्य बच्चे इस घटना के बाद डर से भाग खड़े हुए और अपने घरों को चले गए और इस बात कि सूचना अपने परिजनों को नहीं दी।
जब डूबने वाले बच्चों फैजान और तौफीक के परिजनों ने साथ आए से पूछताछ कि तो उन्हें देर शाम में पता चला कि उनके बच्चे दिन में ही नहाने के क्रम में गंगा में डूब गए हैं। यह सुनने के बाद दोनों बच्चों के परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों को बच्चों के डूबने की खबर मिलते ही वो लोग देर शाम को ही बच्चों के शवों कि तलाश में जुट गए हैं हालांकि अभी तक दोनों बच्चों के शव बरामद नहीं हो सका है।