बिहार : गल्ला व्यवसायी की हत्या में बंद का ऐलान, घर लौटने के दौरान अपराधियों ने मारी दनादन गोली

बिहार : गल्ला व्यवसायी की हत्या में बंद का ऐलान, घर लौटने के दौरान अपराधियों ने मारी दनादन गोली

SARAN : बिहार में अपराधियों का तांडव लगातार जारी है। राज्य के अंदर शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो जिस दिन हत्या, लूट, छिनतई और गोलीबारी की खबरें निकल कर सामने आती हो। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला छपरा से निकल कर सामने आ रहा है। जहां अपराधियों ने गल्ला व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर डाली। इस घटना को लेकर इलाके में कोहराम मचा हुआ है। 


मिली जानकारी के अनुसार, एकमा बाजार में अपराधियों ने एक व्यक्ति को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया है। जब व्यापारी अपना दुकान बंद कर वापस अपने घर जा रहे थे। तभी एक बाइक पर दो की संख्या में अपराधियों ने उनके ऊपर दनादन गोली चलाते हुए फरार हो गए। जिसके बाद मौके पर ही उसकी मौत हो गई। 


वहीं, इस घटना में मृतक की पहचान एकमा थाना क्षेत्र के ब्लॉक रोड निवासी राजेश कुमार (60) पिता राम चन्द्र प्रसाद के रूप में हुई है। मृतक गल्ला व्यवसाय का व्यापार करते थे। घटना के बाद एकमा में अफरातफरी का माहौल हो गया। हत्या के कारणों का खुलासा नही हो सका है। घटना के बाद एकमा सहित छपरा जिला के व्यवसायी में आक्रोश हैं।


जिसको लेकर एकमा के व्यवसायी दुकान को बंद करने का आह्वान किया है। आज सोमवार को एकमा बाजार पूर्ण रूप से बंद रहेगा। सभी दुकानदारों ने हत्या के खिलाफ एकमा बाजार को पूर्ण रूप से बंद कर ऐलान किया है। पूरे बाजार में सभी तरह की दुकान बंद रहेंगी। 24 घंटे के अंदर मामले का खुलासा नहीं होता तो व्यापारियों द्वारा सारण जिला के सभी दुकानों को बंद करने का योजना बनाया जा रहा है।


आपको बताते चलें कि, मृतक एकमा के बड़े गल्ला व्यवसायी थे। हत्या के खिलाफ लोगो मे आक्रोश हैं। अस्पताल परिसर में बढ़ते भीड़ के बीच पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया। जहां विशेष आदेश के बाद देर रात ही शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया।