बिहार: गला रेतकर युवक की बेहरमी से हत्या, बदमाशों ने मासूम बेटे के सामने ही ले ली पिता की जान

बिहार: गला रेतकर युवक की बेहरमी से हत्या, बदमाशों ने मासूम बेटे के सामने ही ले ली पिता की जान

BHAGALPUR : बिहार में बेखौफ अपराधी एक के बाद एक आपराधिक वारदातों को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं, बावजूद इसके पुलिस अपराधियों पर नकेल कसने में विफल साबित हो रही है। ताजा मामला भागलपुर से सामने आया है, जहां बदमाशों ने एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी। वारदात के वक्त मृतक का दो साल का बेटा भी उसके साथ था। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। घटना हबीबपुर थाना क्षेत्र के भैरोपुर बीजू भट्टा के पास की है।


मृतक की पहचान हबीबपुर थाना क्षेत्र के गंटी गांव निवासी रंजीत यादव के बेटे अजीत यादव के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि अजीत रविवार की सुबह अपने दो साल के बेटे को घूमाने के लिए उसे बाइक से लेकर घर से निकला था। जैसे ही वह भैरोपुर बीजू भट्टा बगीचे के पास पहुंचा पहले से घात लगाए अपराधियों ने मासूम बेटे के सामने ही अजीत की गला रेतकर हत्या कर दी। ग्रामीणों द्वारा घटना की जानकारी दिए जाने के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया।


घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों के मुताबिक हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी भैरोपुर निवासी दयानंद कुमार को अपने साथ उठाकर लेते गए। काफी खोजबीन के बावजूद उसका कहीं भी पता नहीं चल सका है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले के छानबीन में जुट गई है। अपराधियों ने हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद युवक को क्यों उठाकर ले गए फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है।