BIHAR FLOOD NEWS: नाव पलटने से 5 महिलाएं कोसी नदी में डूबीं, तैरकर 4 ने बचाई जान, पानी के तेज बहाव में बह गई एक युवती

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 29 Sep 2024 06:56:11 PM IST

BIHAR FLOOD NEWS: नाव पलटने से 5 महिलाएं कोसी नदी में डूबीं, तैरकर 4 ने बचाई जान, पानी के तेज बहाव में बह गई एक युवती

- फ़ोटो

DARBHANGA: बिहार के दरभंगा जिले से बड़ी खबर आ रही है जहां कोसी नदी में नाव पलट गया है। नाव पर पांच महिला सवार थीं। चार महिलाएं तैरकर बाहर निकल गयी लेकिन एक युवती पानी के तेज बहाव में बह गयी। जिसकी तलाश जारी है। 


बताया जाता है कि सभी महिलाएं मवेशी के लिए चारा लेकर घर लौट रही थी। नदी में डूबी युवती की पहचान ऊजआ गांव निवासी स्वाति कुमारी के रूप में हुई है। घटना कुशेश्वर स्थान पूर्वी के ऊजआ गांव के पास की है। घटना की पुष्टि कुशेश्वर स्थान सीओ गोपाल पासवान ने की है। 


बता दें कि नेपाल में भारी बारिश के बाद बिहार में पानी छोड़ा गया है जिससे कई इलाकों में बाढ़ का पानी घुस गया है। गंडक, कमला सहित कई नदियां इन दिनों ऊफान पर है। वही गंडक का एक तटबंध भी टूट गया है। चखनी से रतवल जाने वाली सड़क सह बांध खैरटवा के पास तटबंध के टूटने से बड़े इलाके की आबादी को भारी नुकसान पहुंचा है। 


वही मोतिहारी के सुगौली में स्थानीय थाना क्षेत्र के माली पंचायत में पानी में डूबने से एक अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान बेल टोला निवासी अनुज सहनी(62) के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार अनुज सहनी गांव से सटे करमवा रघुनाथपुर रोड में पुल किनारे शौच के लिए गया था जहाँ उसका पैर फिसल गया और पानी में चला गया। 


 बुजुर्ग को डूबता देख वहां मौजूद लोगों ने शोरगुल किया। ग्रामीणों की आवाज सुन आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और डूबे व्यक्ति की खोजबीन करने लगे। काफी मशक्कत के बाद लोगों ने डूबे व्यक्ति को खोज निकाला तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस और अंचल कार्यालय को दी। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस टीम ने मृतक के शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेजा। इसकी पुष्टि थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह ने की है।