बिहार: फायरिंग मामले में पुलिस का एक्शन, हथियार के साथ 6 लोगों को किया अरेस्ट

बिहार: फायरिंग मामले में पुलिस का एक्शन, हथियार के साथ 6 लोगों को किया अरेस्ट

SASARAM: खबर सासाराम से है, जहां सासाराम के नगर थाना क्षेत्र में सब्जी मंडी में बुधवार को दिनदहाड़े फायरिंग हुई थी। पुलिस ने इस मामले में पुलिस ने बड़ा एक्शन लेते हुए छह लोगों को गिरफ्तार किया है।


बताया जा रहा है कि सब्जी मंडी में सब्जियों से लगा ट्रक से माल अनलोड करने को लेकर विवाद हो गया था। कुछ लोग कह रहे थे कि ट्रक से माल उनके पिकअप वैन जायेगी, तो दूसरा पक्ष ट्रक से उतरने वाला सब्जी अपने पिकअप वैन से ले जाने पर अड़ गए। इसी को लेकर विवाद हुआ और दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए थे।


इसी विवाद में ताबड़तोड़ फायरिंग हुई। फायरिंग में कोई घायल तो नहीं हुआ, लेकिन दहशत फैल गई। पुलिस ने  कार्रवाई करते हुए नसीमुद्दीन गद्दी, कलीम, नौशाद, दिलशाद, साहिल तथा मो. अमजद गद्दी को गिरफ्तार कर लिया। इन लोगों के पास से फायरिंग में इस्तेमाल कट्टा तथा खोखा भी बरामद हुआ है।