1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 04 Sep 2023 01:35:39 PM IST
- फ़ोटो
MUZAFFARPUR : बिहार में अपराधियों का तांडव लगातार जारी है। राज्य के अंदर शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो जिस दिन हत्या, लूट, छिनतई और गोलीबारी की खबरें निकल कर सामने नहीं आती हो। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला मुजफ्फरपुर से निकल कर सामने आ रहा है। जहां किराना व्यवसायी की साेई अवस्था में ही अपराधियों ने मारी गोली कर हत्या कर डाली है।
मिली जानकारी के अनुसार, जिले में बेख़ौफ़ अपराधियों ने सोमवार को घर में घुसकर किराना व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी। सोई अवस्था में ही अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया। इसके बाद अपराधी मौके से फरार हो गए। वहीं, गोली चलने की आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। यह मामला रामपुर हरी थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है।