बिहार : दुकान में नाश्ता करने पहुंचे थे प्रधान शिक्षक, ताबड़तोड़ फायरिंग कर बदमाशों ने कर दिया मर्डर

बिहार : दुकान में नाश्ता करने पहुंचे थे प्रधान शिक्षक, ताबड़तोड़ फायरिंग कर बदमाशों ने कर दिया मर्डर

MOTIHARI : खबर पूर्वी चंपारण के मोतिहारी से आ रही है, जहां बेखौफ अपराधियों ने एक शिक्षक की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना चिरैया थाना क्षेत्र के नयका टोला की है। यहां होटल में राश्ता करने पहुंचे शिक्षक पर अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी और मौके से फरार हो गए। स्थानीय लोग आनन-फानन में घायल शिक्षक को लेकर निजी अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के विरोध में स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दिया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।


मृतक शिक्षक की पहचान लालबेगिया गांव निवासी राम विनय सहनी के रूप में की गई है, जो कुंडवा चैनपुर स्थित मध्य विद्यालय के हेड मास्टर थे। शुक्रवार की सुबह नाश्ता करने के लिए शिक्षक राम विनय सहनी नयका टोला स्थित नाश्ते की दुकान पर पहुंचे थे। नाश्ता करने के बाद दुकान के बाहर बेसिन में हाथ धो रहे थे इसी दौरान बाइक सवार अपराधियों ने उनपर फायरिंग शुरू कर दी। गोलीबारी में चार गोलियां लगने के बाद वे जमीन पर गिर पड़े।


घटना से आक्रोशित लोगों ने लालबेगिया चौक के पास मोतिहारी-ढाका पथ को जाम कर दिया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। स्थानीय लोग अपराधियों की अविलंब गिरफ्तारी और एसपी को घटनास्थल पर बुलाने की मांग पर अड़े रहे। बाद में पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज भी किया। मृतक के परिजनों की मानें तो गांव के कुछ अपराधिक प्रवृति के लोग अक्सर शिक्षक राम विनय सहनी को धमकी देते रहते थे। मृतक शिक्षक ने चिरैया थाने में आवेदन देकर सुरक्षा की गुहार लगाई थी लेकिन पुलिस ने ध्यान नहीं दिया। पुलिस ने मामले को अगर गंभीरता से लिया होता तो शायद आज शिक्षक जिंदा राम विनय सहनी होते।


इधर, हंगामे की जानकारी मिलते ही सिकरहना एसडीओ समेत कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। लेकिन आक्रोशित ग्रामीण डीएम और एसपी को बुलाने पर अड़े रहे। काफी समझाने के बावजूद जब लोग नहीं मानें तो पुलिस ने लाठीचार्ज कर ग्रामीणों को खदेड़ दिया। फिलहाल घटनास्थल पर विभिन्न थानों की पुलिस कैंप कर रही है।