ब्रेकिंग न्यूज़

पटना में नगर निगम की लापरवाही से खुला मेनहोल बना जानलेवा, नाले में गिरा बच्चा पहली उड़ान बनी आखिरी सफर, सऊदी नौकरी पर निकले युवक ने फ्लाइट में दम तोड़ा, विदेश में नौकरी का सपना रह गया अधूरा जमुई में नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, जंगल से 24 सिलेंडर बम बरामद भागलपुर-हंसडीहा मुख्य मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, महिला की मौत, 6 की हालत गंभीर Patna News: पटना एयरपोर्ट के लिए जारी हुआ नया आदेश, उल्लंघन किया तो होगी कड़ी कार्रवाई बेगूसराय में टला बड़ा हादसा: चलती ट्रेन के इंजन में लगी आग, यात्रियों ने कूदकर बचायी अपनी जान गांधी सेतु पर ट्रक और पिलर के बीच फंसा बाइक सवार, ट्रैफिक पुलिस ने किया रेस्क्यू AI in election: AI की चालबाज़ी से उलझे बिहार के वोटर! फर्जी कॉल्स-Deepfake से फैला भ्रम, अब चुनाव आयोग कसेगा शिकंजा! प्यार के लिए लड़का बना लड़की, अब पति किन्नर से शादी की जिद पर अड़ा Bihar politics : तेजस्वी ने किया 'महिला संवाद' पर हमला, जदयू का पलटवार...क्या महिलाओं की तरक्की से डरते हैं नेता प्रतिपक्ष?

बिहार : दुकान में नाश्ता करने पहुंचे थे प्रधान शिक्षक, ताबड़तोड़ फायरिंग कर बदमाशों ने कर दिया मर्डर

बिहार : दुकान में नाश्ता करने पहुंचे थे प्रधान शिक्षक, ताबड़तोड़ फायरिंग कर बदमाशों ने कर दिया मर्डर

MOTIHARI : खबर पूर्वी चंपारण के मोतिहारी से आ रही है, जहां बेखौफ अपराधियों ने एक शिक्षक की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना चिरैया थाना क्षेत्र के नयका टोला की है। यहां होटल में राश्ता करने पहुंचे शिक्षक पर अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी और मौके से फरार हो गए। स्थानीय लोग आनन-फानन में घायल शिक्षक को लेकर निजी अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के विरोध में स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दिया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।


मृतक शिक्षक की पहचान लालबेगिया गांव निवासी राम विनय सहनी के रूप में की गई है, जो कुंडवा चैनपुर स्थित मध्य विद्यालय के हेड मास्टर थे। शुक्रवार की सुबह नाश्ता करने के लिए शिक्षक राम विनय सहनी नयका टोला स्थित नाश्ते की दुकान पर पहुंचे थे। नाश्ता करने के बाद दुकान के बाहर बेसिन में हाथ धो रहे थे इसी दौरान बाइक सवार अपराधियों ने उनपर फायरिंग शुरू कर दी। गोलीबारी में चार गोलियां लगने के बाद वे जमीन पर गिर पड़े।


घटना से आक्रोशित लोगों ने लालबेगिया चौक के पास मोतिहारी-ढाका पथ को जाम कर दिया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। स्थानीय लोग अपराधियों की अविलंब गिरफ्तारी और एसपी को घटनास्थल पर बुलाने की मांग पर अड़े रहे। बाद में पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज भी किया। मृतक के परिजनों की मानें तो गांव के कुछ अपराधिक प्रवृति के लोग अक्सर शिक्षक राम विनय सहनी को धमकी देते रहते थे। मृतक शिक्षक ने चिरैया थाने में आवेदन देकर सुरक्षा की गुहार लगाई थी लेकिन पुलिस ने ध्यान नहीं दिया। पुलिस ने मामले को अगर गंभीरता से लिया होता तो शायद आज शिक्षक जिंदा राम विनय सहनी होते।


इधर, हंगामे की जानकारी मिलते ही सिकरहना एसडीओ समेत कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। लेकिन आक्रोशित ग्रामीण डीएम और एसपी को बुलाने पर अड़े रहे। काफी समझाने के बावजूद जब लोग नहीं मानें तो पुलिस ने लाठीचार्ज कर ग्रामीणों को खदेड़ दिया। फिलहाल घटनास्थल पर विभिन्न थानों की पुलिस कैंप कर रही है।