बिहार : दुकान में आग लगने से मचा हड़कंप, इलाके में मची अफरा तफरी

बिहार : दुकान में आग लगने से मचा हड़कंप, इलाके में मची अफरा तफरी

SITAMADHI : बिहार के सीतामढ़ी में एक दुकान में भीषण आग लग गई है।लगभग एक करोड़ रुपए की नुकसान की बात कही जा रही है। फिलहाल इस घटना की वजह शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। हालांकि, इसकी आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हुई है। आगलगी के बाद इलाके में अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया है। 


मिली जानकारी के अनुसार, सीतामढ़ी के सुरसंड मुख्य बाजार में बुधवार की अहले सुबह गणेश रूई भंडार नामक दुकान व गोदाम में बिजली के शार्ट सर्किट सर्किट से आग लग गई। अग्निशमन दस्ता व स्थानीय लोगों के सहयोग से पांच घंटे बाद आग पर काबू पाया गया। घटना में एक करोड़ से अधिक का सामान जलने का अनुमान है


उधर,  इस घटना में दुकानदार ने बताया कि, बिजली के शॉर्ट सर्किट बिजली विभाग कर्मियों के द्वारा लगाया गया था। इसके लापरवाही के कारण आग लगा है। क्योंकि पिछले दिन बिजली विभाग के कर्मी के द्वारा घर में मीटर लगाया गया था। आग पर काबू पाने के दौरान फायर ब्रिगेड के एक जवान भी घायल हो गए। जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुरसंड से सीतामढ़ी के लिए रेफर कर दिया गया है।