1st Bihar Published by: HARERAM DAS Updated Fri, 10 Mar 2023 01:54:33 PM IST
- फ़ोटो
BEGUSARAI: बेगूसराय में अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर पहुंच गया है। बेखौफ बदमाश एक के बाद एक वारदातों को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं। ताजा घटना बलिया थाना क्षेत्र के बड़ी बलिया इलाके की है, जहां अपराधियों ने एक 17 साल के लड़के की गोली मारकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है।
मृतक किशोर की पहचान बड़ी बलिया के रहने वाले अंकुश कुमार के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि गुरुवार की रात 9 बजे अंकुश अपने तीन-चार दोस्तों के साथ घर से बाहर गया था। रात सवा नौ बजे अंकुश ने अपने परिजनों को फोन कर लेट से घर आने की बात कही थी लेकिन वह वापस घर नहीं लौटा। रात के 2 बजे स्थानीय चौकीदार ने रेल ट्रैक के पास अंकुश का शव होने की सूचना परिजनों को दी। पहले तो कहा जा रहा था कि ट्रेन से कटकर अंकुश की मौत हुई है लेकिन जब परिजन मौके पर पहुंचे तो पता चला कि उसकी गोली मारकर हत्या की गई है।
उधर, परिजनों ने इसकी सूचना बलिया थाने की पुलिस को दी लेकिन आरोप है कि पुलिस रात में नहीं आई। इस वजह से परिजनों ने शव उठाकर अपने घर ले गए। शुक्रवार की सुबह पुलिस मृतक के घर पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने घटनास्थल से एक खोखा भी बरामद किया है। बदमाशों ने अंकुश को 6 गोलियां मारी है। घटना की जानकारी मिलते ही बलिया डीएसपी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली।
घटना से गुस्साए लोगों ने पुलिस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है। स्थानीय लोगों का मांग है कि डॉग स्क्वायड को बुलाया जाए। वहीं शव को कब्जे में लेकर पुलिस सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि बदमाशों ने अंकुश कुमार को क्यों गोली मारी है। फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।