CHHAPRA: बिहार पुलिस पर माफिया और अपराधियों के साथ साठगांठ के आरोप लगते रहे हैं। ताजा मामला सारण से सामने आया है, जहां बालू माफिया से साठगांठ के आरोप में दो पुलिस अधिकारियों पर गाज गिरी है। छपरा एसपी ने डॉ. गौरव मंगला आरोप को सही पाए जाने के बाद दोनों पुलिस अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया है। एसपी की इस कार्रवाई से जिले के पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया है।
दरअसल, छपरा एसपी डॉ. गौरव मंगला को हरिहरनाथ ओपी प्रभारी सब इंस्पेक्टर कुंदन कुमार तिवारी और सहायक प्रभारी सरिता कुमारी के खिलाफ लगातार शिकायतें मिल रही थीं। एसपी को खबर मिली थी कि दोनों पुलिस अधिकारियों की साठगांठ जिले के बालू माफिया के साथ है। लगातार मिल रही शिकायतों के बाद एसपी ने मामले की जांच कराई। जांच में आरोप सही पाए जाने के बाद एसपी ने तत्काल दोनों पुलिस अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया।
एसपी ने कहा कि है दोनों आरोपी पुलिस पदाधिकारियों के खिलाफ विभागीय कार्यवाही भी शुरू की जाएगी। भ्रष्टाचार किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। अगर किसी भी पुलिस अधिकारी के खिलाफ भ्रष्टाचार की शिकायत मिलती है तो उनके खिलाफ सख्त एक्शन होगा। कुंदन कुमार के सस्पेंड किए जाने के बाद सब इंस्पेक्टर अमित कुमार राम को हरिहरनाथ ओपी का नया प्रभारी बनाया गया है।