बिहार : दो दिनों बाद सरकारी विभागों की वेबसाइट शुरू, अब ऑनलाइन हो सकेगा काम

बिहार : दो दिनों बाद सरकारी विभागों की वेबसाइट शुरू, अब ऑनलाइन हो सकेगा काम

PATNA : बिहार सरकार के सभी विभागों के वेबसाइट को आज से दोबारा शुरू कर दिया है. उपकरणों के मेंटेनेंस कार्य के कारण वेबसाइट को शनिवार और रविवार को बंद किया गया था. साइंस एंड टेक्नोलॉजी की ओर से बताया गया कि सोमवार से वेबसाइट पहले की तरह काम करने लगेगी. 


जानकारी के मुताबिक, बिहार के सभी विभागों का अपना-अपना वेबसाइट है, जिसके काफी समय से मेंटेनेंस नहीं हुआ था. शनिवार और रविवार को बिहार के 44 सरकारी विभाग का मेंटेनेंस कार्य किया गया. मेंटेनेंस कार्य पूरा होने के बाद सबी को सोमवार से शरू कर दिया गया है. अब लोग विभाग के वेबसाइट के माध्यम से विभिन्न तरह की जानकारियां और फैसले ऑनलाइन सुविधा का लाभ उठा सकेंगे. 


बता दें कि शनिवार और रविवार को डाटा सेंटर के सभी उपकरणों की जांच पड़ताल की गयी और इसी कारण विभागों की किसी तरह की ऑनलाइन जानकारी लोगों को नहीं मिल पा रही थी. लेकिन अब लोगों के लिए दोबारा विभागों की वेबसाइट पर ऑनलाइन जानकारी उपलब्ध करा दी गई है. अधिकारियों के अनुसार फिलहाल मेंटेनेंस का कार्य पूरा हो गया है. स्टेट डाटा सेंटर के उपकरणों की जांच कर ली गई है.