PATNA : आज राज्य भर में बिहार दिवस 2022 मनाया जा रहा है। बिहार आज 110 वर्ष का हो गया है । ऐसे में बिहार भर में समारोह का आयोजन किया जा रहा है । पुर्णिया में भी बिहार दिवस पर एक दिवसीय महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसकी शुरुआत दौड़ के साथ हुई। स्थानीय कला भवन से दौड़ की शुरुवात हुई, जो विभिन्न मार्ग होते हुए इंदिरा गांधी स्टेडियम में जाकर समाप्त हुआ
पूर्णिया के तमाम आला अधिकारी इस दौड़ का हिस्सा बने। इंदिरा गांधी स्टेडियम में आयोजित सभा में दौड़ के विजेता युवक व युवती वर्ग को पुरस्कृत किया गया। पूर्णिया एडीएम के. डी. प्रज्ज्वल ने बताया कि बिहार दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। इसमें स्कूली बच्चों के लिए प्रतियोगिता के साथ साथ कृषि मेला का आयोजन किया जा रहा है। दिन का समापन सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ किया जाएगा। ये सभी कार्यक्रम कला भवन में आयोजित होंगे।
वहीं दूसरी तरफ बिहार के औरंगाबाद में भी दौड़ के साथ शुरू बिहार दिवस की शुरुआत हुई. जिलाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर दौड़ को किया रवाना और खुद भी शामिल हुए। लगातार 2 सालों तक देश कोरोना संक्रमण की चपेट में रहा। इस दौरान देश के तमाम राज्यों में किसी भी प्रकार के न तो सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए और न ही शैक्षणिक गतिविधियां आयोजित हुई। अब देश कोरोना संक्रमण की दौर से उबर चुका है और आज यानी 22 मार्च से बिहार में बिहार दिवस आयोजित किये जा रहे है। बिहार दिवस के आयोजन को लेकर औरंगाबाद जिला प्रशासन उत्साहित है और आज से इसकी शुरुआत बिहार दौड़ से कर दी गयी।
औरंगाबाद शहर के महाराणा प्रताप चौक से बिहार दौड़ को हरी झंडी दिखाकर जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल में रवाना किया और खुद भी अपने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ इस दौड़ में शामिल रहे। इस दौड़ में विभन्न विद्यालयों और स्काउट गाइड के बच्चों के साथ साथ शहर के कई युवा शामिल रहे। यह दौड़ महाराणा प्रताप चौक से चलकर नगर भवन पहुंचा। इस मौके पर जिलाधिकारी ने बताया कि 2 साल के बाद जिले में बिहार दिवस का आयोजन किया जा रहा है जिसके तहत विभिन्न कार्यक्रम कराएं जा रहे हैं। कार्यक्रम की शुरुआत बिहार दौर से हुई उसके पश्चात नगर भवन में रक्तदान शिविर फिर समाहरणालय परिसर में विभिन्न विभागों के प्रगति से संबंधित स्टाल लगाए जाएंगे। इसके साथ साथ विद्यालय के बच्चो के बीच पेंटिंग, रंगोली सहित कई शैक्षणिक प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। संध्या 4 बजे नगर भवन में मुख्य कार्यक्रम की शुरुआत होगी।