बिहार : दिनदहाड़े बड़ी लूट से हड़कंप, बेखौफ बदमाशों ने BSNL के रिटायर्ड कर्मी से 5 लाख छीने

बिहार :  दिनदहाड़े बड़ी लूट से हड़कंप, बेखौफ बदमाशों ने BSNL के रिटायर्ड कर्मी से 5 लाख छीने

BHAGALPUR : इस वक्त की बड़ी खबर भागलपुर से आ रही है, जहां बेखौफ अपराधियों ने लगातार दूसरे दिन भी लूट की बड़ी घटना को अंजाम दिया है। बदमाशों ने बैंक से पैसा निकालकर जा रहे एक व्यक्ति से 5 लाख रूपए लूट लिए और मौके से फरार हो गए। लूट की इस वारदात के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। घटना राधा रानी सिन्हा रोड की है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई है। 


बताया जा रहा है कि लूटेरों ने पीरपैंती निवासी BSNL के रिटायर्ड कर्मी चंद्र देव नारायण सिंह को अपना निशाना बनाया है। जानकारी के मुताबिक राधारानी रोड़ स्थित एसबीआई की शाखा से 5 लाख रूपए निकालकर अपने घर जा रहे थे। इसी दौरान पहले से घात लगाए काले रंग की पलसर बाइक सवार दो अपराधियों ने रूपए से भरा बैग छीन लिया और मौके से फरार हो गए।


पीड़ित द्वारा घटना की जानकारी दिए जाने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की छानबीन शुरू कर दी है। लूट की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। एसएसपी बाबू राम, एसपी स्वर्ण प्रभार और डीएसपी कुमार गौरव दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और वारदात की जानकारी ली। पूरे मामले पर एसपी स्वर्ण प्रभार ने बताया कि अपराधियों की पहचान के लिए आस-पास के सीसीटीवी कैमरों को फुटेज खंगाला जा रहा है और जल्द ही लूटकांड का खुलासा कर लिया जाएगा।


बताते चलें कि मंगलवार को भी बेखौफ अपराधियों ने नवगछिया में लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया था। रंगरा ओपी क्षेत्र के ओवरब्रिज के पास अपराधियों ने दिनदहाड़े HDFC बैंक के कैशियर से अपराधियों ने हथियार के बल पर 13 लाख रुपये लूट लिए थे। लगातार हो रही लूट की वारदातों से जिले के लोग पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर रहे हैं।