बिहार : डिफेंस इंजीनियर के घर से 20 लाख मूल्य के गहने की चोरी, परिवार में पसरा मातम

1st Bihar Published by: SONU Updated Sun, 29 Jan 2023 01:08:44 PM IST

बिहार : डिफेंस इंजीनियर के घर से 20 लाख मूल्य के गहने की चोरी, परिवार में पसरा मातम

- फ़ोटो

NAWADA: खबर नवादा से है जहां चोरी की घटना रुकने का नाम नहीं ले रही. चोरों ने एक बार फिर एक घर को अपना शिकार बनाया.  इस बार घटना पकरीबरावां थाना इलाके के खपुरा गांव में घटी है, घटना के वक्त परिवार के सभी लोग सो रहे थे. यह चोरी की घटना गोकर्ण सिंह के घर में हुई है.


बताया जा रहा है कि चोर छत के सहारे घर के अंदर प्रवेश किया और कमरे में गोदरेज का लॉक तोड़कर उसमें रखा सोने का सभी आभूषण लेकर चंपत हो गए. परिवार के लोग जब सुबह उठे तो चोरी का पता चला. घर के छोटे बेटे आदित्य कुमार ने बताया कि उनका बड़ा भाई डिफेंस में जूनियर इंजीनियर हैं. भाभी का सारा गहना घर में गोदरेज में रखा था. जिसे चोर उड़ा ले गए.


चोरी की इस वारदात की सूचना पुलिस को दी गई है. पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर जांच पड़ताल में जुट गई है. चोर सिर्फ सोने का आभूषण ही ले गए है. जानकरी के अनुसार 20 लाख की चोरी हुई है. इस घटना के बाद पूरे परिवार में मातम पसरा हुआ है और परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है.