1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 29 May 2023 02:27:36 PM IST
- फ़ोटो
MOTIHARI : बिहार के मोतिहारी जिले से सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां एक दामाद ने अपनी ही सास को गोली मार दी. जिसे परिजनों ने इलाज के लिए महिला को ढाका अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
यह घटना जिले के सिकरहना कुण्डवा चैनपुर थाना क्षेत्र के जटवलिया गांव की है जहां गुस्साये एक दामाद ने अपनी ही सास को गोली मार कर हत्या कर दी. घटना रविवार देर शाम की है. घटना को अंजाम देने के बाद दामाद मौके से फरार हो गया है. सूचना पर पहुंची कुंडवा चैनपुर पुलिस ने मामले में अग्रतर कार्रवाई में जुट गई है.
परिजनों के अनुसार पहले से ही पत्नी की विदाई करने को लेकर सास सहित ससुराल वालों से विवाद चल रहा था. घटना को लेकर थानाध्यक्ष रमण कुमार ने बताया कि पुलिस मामले में अग्रतर कार्रवाई कर रही है. वहीँ पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हॉस्पिटल भेज दिया है. वही घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है.