बिहार: दहेज को लेकर विवाहिता की हत्या, ससुरालवालों पर हत्या का आरोप, घटना के बाद ससुरालवाले फरार, जांच में जुटी पुलिस

बिहार: दहेज को लेकर विवाहिता की हत्या, ससुरालवालों पर हत्या का आरोप, घटना के बाद ससुरालवाले फरार, जांच में जुटी पुलिस

BHAGALPUR: दहेजलोभियों पर लगाम लगाने के लिए सरकार ने कड़े कानून बनाए हैं। बावजूद इसके दहेजदानव अपनी आदतों से बात नहीं आ रहे हैं। ताजा मामला भागलपुर से सामने आया है जहां ससुरालवालों ने दहेज की मांग को लेकर गले में फंदा लगाकर विवाहिता की हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद ससुरालवाले मौके से फरार हो गये। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज पूरे मामले की छानबीन शुरू की। 


बताया जाता है कि मृतका दिल्ली में इंटेलिजेंस ब्यूरों के जमादार जयराम यादव की बेटी थी। गोड्डा जिले के मेहरमा के खुटहरी गांव में उसका मायके था। जयराम यादव ने बेटी नेहा की शादी भागलपुर के सनोखर थानाक्षेत्र के अरार गांव निवासी विवेक यादव के बेटे जीतेंद्र यादव से हिन्दू रीति रिवाज के साथ इसी साल अप्रैल माह में की थी। शादी के बाद से ही और दहेज की मांग की जाने लगी। पति और ससुरालवालों द्वारा दहेज के रूप में स्कॉर्पियो की मांग की जा रही थी। 


मांग पूरी नहीं होने पर विवाहिता को शारिरीक और मानसिक तौर पर प्रताड़ित किया जाने लगा। इस दौरान उसकी पिटाई भी की जाने लगी। मृतका के परिजनों ने ससुरालवालों पर गले में फंदा लगाकर हत्या किए जाने का आरोप लगाया है। मृतका के पति दिल्ली में प्राइवेट कंपनी में इंजीनियर के पद पर कार्यरत हैं। मृतका के चाचा शिवचरण यादव ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गयी है। घटना के बाद से ससुरालवाले हैं। जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।