ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार के 24 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी, बाढ़ का संकट और भी गहराया.. सहरसा में रुई के गोदाम में लगी भीषण आग, दमकल की 4 गाड़ियों ने पाया काबू अरवल में इनोवा कार से 481 लीटर अंग्रेज़ी शराब बरामद, पटना का तस्कर गिरफ्तार Bihar Crime News: कारोबारी की चाकू मारकर हत्या, गले और चेहरे पर 15 से अधिक वार; पैसों के विवाद में हत्या की आशंका Bihar Crime News: कारोबारी की चाकू मारकर हत्या, गले और चेहरे पर 15 से अधिक वार; पैसों के विवाद में हत्या की आशंका Bihar Crime News: बिहार में पेशी के दौरान कोर्ट कैंपस से कैदी फरार, पुलिस ने घर से दबोचा Bihar Crime News: बिहार में पेशी के दौरान कोर्ट कैंपस से कैदी फरार, पुलिस ने घर से दबोचा Bihar Transfer Posting: नीतीश सरकार ने सात अनुमंडल के SDO को हटाया और बनाया डीटीओ, 54 अफसरों को किया गया है इधऱ से उधर Bihar News: नाबार्ड की मदद से बिहार की ग्रामीण सड़कों को मिली नई रफ्तार, गांवों से शहरों की दूरी हो रही कम Bihar News: नाबार्ड की मदद से बिहार की ग्रामीण सड़कों को मिली नई रफ्तार, गांवों से शहरों की दूरी हो रही कम

बिहार: गांव के दबंग युवकों ने किया गैंगरेप, कहा- 5 हजार रुपया लेकर मामला रफादफा करो, नहीं तो अंजाम बुरा होगा

1st Bihar Published by: Updated Wed, 19 Jan 2022 09:47:33 PM IST

बिहार: गांव के दबंग युवकों ने किया गैंगरेप, कहा- 5 हजार रुपया लेकर मामला रफादफा करो, नहीं तो अंजाम बुरा होगा

- फ़ोटो

MADHUBANI: नाबालिग लड़की से गैंगरेप का मामला मधुबनी में सामने आया है। गांव के दबंगों ने इस वारदात को अंजाम दिया है। हद तो तब हो गयी जब पांच हजार रुपया देकर दबंगों ने मामले को दबाने की कोशिश की। घटना को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी फरार है हालांकि पुलिस गिरफ्तारी का दावा कर रही है। 


घटना मधुबनी के खुटौना थाना क्षेत्र का है। जहां गैंगरेप का सनसनीखेज मामला सामने आया है। गांव की एक छात्रा के साथ दबंग युवकों ने अस्मत लूट ली। घटना के संबंध में बताया जाता है कि गांव में भागवत कथा आयोजित की गयी थी। जिसमें शामिल होने के बाद छात्रा घर लौट रही थी। तभी पहले से घात लगाकर बैठे मनचलों ने पीड़िता को पकड़ लिया और झाड़ी में लेकर चले गये। जहां बारी-बारी से दरिंदों ने गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया। 


लड़की चिखती रही चिल्लाती रही लेकिन दबंग युवकों ने उसकी एक ना सुनी। लड़की के रोने की आवाज सुन वहां से गुजर रहे ग्रामीणों ने लड़की को युवकों के चंगुल से छुड़ाया और इस दौरान आरोपी को पकड़ लिया और उसे लेकर गांव में पहुंचे जहां लड़की को परिजनों के हवाले किया गया। लेकिन तभी आरोपी को ग्रामीणों की चंगुल से छुड़ाने के लिए कुछ लोग हथियार के साथ पहुंच गये और आरोपी को छुड़ाकर अपने साथ ले गये। 


इस दौरान युवक को ले जाने आए लोगों ने कहा कि पांच हजार रुपये लेकर मामले को रफादफा करो, नहीं तो अंजाम बुरा होगा। पीड़िता के परिजनों ने आरोपी की पहचान शैलेश यादव और सत्यम यादव के तौर पर की हैं। पीड़ित परिवार अब पुलिस से न्याय की गुहार लगा रहे हैं। पीड़िता के परिजनों का कहना है कि उनकी जाति की संख्या गांव में कम हैं। इसलिए ना तो कोई विधायक साथ दे रहा है और ना ही कोई नेता ही उनकी मदद के लिए सामने आया है। 


पीड़ित परिवार का कहना है कि यदि उन्हें न्याय नहीं मिला तो परिवार के सभी सदस्य फांसी पर लटककर अपनी जान दे देंगे। वही पुलिस आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी का दावा कर रही है। हालांकि अब तक आरोपियों को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता नहीं मिल पाई है। सभी आरोपी अब भी गांव में बेखौफ घूम रहे हैं और पीड़ित परिवार को धमकी दे रहे हैं।