बिहार: CSP सेंटर में दिनदहाड़े लूट की वारदात से हड़कंप, दहशत फैलाने के लिए बदमाशों ने की फायरिंग

बिहार: CSP सेंटर में दिनदहाड़े लूट की वारदात से हड़कंप, दहशत फैलाने के लिए बदमाशों ने की फायरिंग

SIWAN: बिहार में बेखौफ अपराधी वारदातों को अंजाम देकर पुलिस को खुला चैलेंज कर रहे हैं। ताजा मामला सीवान से सामने आया है, जहां बदमाशों ने एक सीएसपी सेंटर में दिनदहाड़े लूट की वारदात को अंजाम दिया है। लूट की इस वारदात के बाद इलाके के लोगों में हड़कंप मच गया है और वह पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं।


जानकारी के मुताबिक, नवतन थाना क्षेत्र स्थित मठिया मोड़ के पास सीएसपी सेंटर में लूटपाट की यह वारदात हुई है। हर दिन की तरह सीएसपी सेंटर में पैसों का लेन-देन हो रहा था। इसी दौरान तीन की संख्या में बाइक सवार बदमाश ग्राहक बनकर पहुंचे और पिस्टल की नोंक पर एक लाख रुपए लूटकर चलते बने।


लूटपाट कर भागने के दौरान बदमाशों ने हवाई फायरिंग भी की ताकि उनका कोई पीछा न करे। गोली की आवास सुकर आसपास के लोग सकते में आ गए और पुलिस को वारदात की जानकारी दी। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई है। बदमाशों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है।