Bihar Crime : बिहार में दिनदहाड़े पेट्रोल पंप मालिक से 8 लाख की लूट, पुलिस ने 2 बदमाशों को पकड़ा

Bihar Crime : बिहार में दिनदहाड़े पेट्रोल पंप मालिक से 8 लाख की लूट, पुलिस ने 2 बदमाशों को पकड़ा

BHAGALPUR : इस वक्त बिहार से बड़ी खबर आ रही है जहां बदमाशों ने पेट्रोल पंप के मालिक से दिनदहाड़े आठ लाख रुपये लूट लिया. मोटरसाइकिल पर सवार छह बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया. वही भागने के क्रम में पुलिस ने दो बदमाशों को पकड़ लिया है.


यह वारदात भागलपुर जिले के जगदीशपुर में सरोजनी पेट्रोल पंप के मालिक बबलू तिवारी से बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया. जानकारी के अनुसार पेट्रोल पंप मालिक मैनेजर के साथ बैंक में रुपये जमा करने जा रहे थे. इसी बीच जगदीशपुर थाना क्षेत्र के अंगारी पुल के समीप तीन बाइक पर 6 अपराधियों ने पहले उसको घेर लिया और फिट गन पॉइंट पर लेकर पैसे फरार हो गया. पीड़ित पैट्रोल पंप मालिक ने घटना की सूचना तुरन्त थाना को दिया गया जिसके बाद जगदीशपुर थानाध्यक्ष श्रीकांत चौहान ने अपने वरीय अधिकारियों को जानकारी दिया जिसके बाद सभी इलाके में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. जिसके बाद कजरैली थानाध्यक्ष नवनिश कुमार ने कजरैली चेकपोस्ट पर वाहन चेकिंग करने लगे. इतने में एक बाइक पर तीन अपराधी सवार थे पुलिस को देख कर बाइक छोड़ कर भागने लगे और कजरैली थाना पुलिस ने दो अपराधियों को देशी कट्टा और लूटे गए पैसे भी बरामद कर लिया है.


SHO जगदीशपुर श्री कांत चौहान द्वारा बिना एक क्षण गंवाए तुरन्त अपराधियों औरन  बाइक के हुलिए के साथ सूचना वरीय अधिकारियों को दी गई. SDPO विधि व्यवस्था गौरव कुमार के द्वारा अलर्ट मेसेज पर कजरैली थाना की चेक पोस्ट पर वाहन चेकिंग कर रहे. SHO कजरैली नवनीश कुमार तथा उनकी टीम ने अलर्ट मेसेज पर त्वरित करवाई कर सख्ती से वाहन चेकिंग शुरू की.


बाइक पर 3 लोगों को आता देख हुलिया के आधार पर सन्देह के कारण अपराधियों को रोकने की कोशिश की तो वे बाइक गिराकर भागने लगे. 2 अपराधियों को खदेड़ कर पकड़ा गया तथा रुपये से भरा बैग तथा देसी कट्टा भी बरामद कर लिया गया. पूरा रुपये सुरक्षित बरामद हो गया है. तीसरे अपराधी की तलाश की जा रही है. गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ की जा रही है. घटनास्थल से जो अपाचे बाइक बरामद हुई है वो भागने वाले अपराधी के नाम पर रजिस्टर है.