PATNA: बिहार में कोरोना संक्रमण को लेकर ताजा अपडेट सामने आ रहा है. इस नई जानकारी के मुताबिक राज्य में कोरोना के 11 नए मरीजों की पुष्टि हुई है. इन 11 नए मामलों के सामने आने के बाद कोरोना संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 1674 जा पहुंचा है.
यह सभी नए मामले जमुई जिले से सामने आए हैं. गुरुवार को राज्य में कोरोना संक्रमण से जुड़ा या पहला अपडेट है. हालांकि सरकार की तरफ से कल स्वास्थ विभाग के प्रधान सचिव का तबादला किए जाने के बाद कोरोना अपडेट से जुड़े आंकड़े सही तरीके से सामने नहीं आ पा रहे हैं. पूर्व प्रधान सचिव संजय कुमार लगातार कोरोनाअपडेट से जुड़ी जानकारी साझा करते थे और उनके ट्रांसफर के बाद स्वास्थ्य विभाग अब तक कोई ऐसा सिस्टम डेवलप नहीं कर पाया है जिसके जरिए लोगों तक कोरोना का ताजा अपडेट पहुंचाया जा सके.
बिहार में कोरोना संक्रमण के इन नए मामलों के बारे में भारत सरकार के केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट से जानकारी उपलब्ध हो पा रही है. बिहार में कोरोना से अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है और 571 लोग अब तक के ठीक हो चुके हैं.