बिहार में कोरोना के 90 नए केस, आंकड़ा बढ़कर 1872 पहुंचा

बिहार में कोरोना के 90 नए केस, आंकड़ा बढ़कर 1872 पहुंचा

PATNA : बिहार में कोरोना की सुनामी देखने को मिल रही है. संक्रमण के 90 नए मामले एक साथ सामने आए हैं स्वास्थ विभाग में जो ताजा आंकड़े जारी किए हैं उसके बाद बिहार में संक्रमण का आंकड़ा उछलकर 1872 पहुंच गया है.

कोरोना संक्रमण के अन्य मामले 9 जिले से सामने आए हैं. सबसे ज्यादा केस कटिहार शेखपुरा और समस्तीपुर जिलों से सामने आए हैं गोपालगंज में भी कोरोना बम फूटा है. कोरोना संक्रमण के नए मामलों में खगड़िया के परबत्ता से एक केस और मुंगेर से 3 केस सामने आए हैं. गोपालगंज जिले से कोरोना संक्रमण के 17 नए केस सामने आए हैं जबकि पूर्णिया जिले से 5 मामले आए हैं. कटिहार जिले से 19 नए मरीजों की पुष्टि हुई है. जबकि लखीसराय से 9 केस सामने आए हैं शेखपुरा जिले से 8 नए मरीजों की पुष्टि हुई है जबकि समस्तीपुर जिले से 16 नए मामले आए हैं.